Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi 2023 – स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध

swachh bharat abhiyan essay in hindi
swachh bharat abhiyan essay in hindi

 Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi- हेलो दोस्तों आपका StudyDev में स्वागत है। आज हम आपको साल 2014 में शुरू हुए Swachh Bharat Abhiyan के बारे में बताने वाले है। इस अभियान को हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा गाँधी जंयति पर आरंभ किया है। 

 आज हम आपको Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi में वोह सभी बातों को शेयर करेंगे जो आपके मन में घर कर बैठी हुई  है। हम आपको इस निबंध में  Importance of Swachh Bharat, Swachh Bharat का मतलब क्या है और इस अभियान को कब शुरू किया गया। हम आपको इन सभी सवालों के जवाब इस एस्से में देने वाले है , बस आप इस निबंध के साथ जुड़े रहे ताकि हम आपको सारी जानकरी को Step by Step बता सके। 

What is Meaning of Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi? स्वच्छ भारत का क्या मतलब है ?

आपको पता होगा की हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी हमेशा कहते थे कि आज़ादी से ज्यादा ज़रूरी सफ़ाई है। इस लिए वह हमेशा स्वच्छता के ऊपर ज्यादा जोर देते थे। उनका यह सपना था के हमारा भारत पूरी तरह से स्वच्छ होना चाहिए। उनके इस सपने को पूरा किया हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने। इससे पहले इस अभियान की ओर किसी का ध्यान नहीं गया था। 
 
क्या है यह अभियान – आपको बतादें कि यह एक स्वच्छता से सम्बंधित अभियान है। इस अभियान को साल 2012 में हमारे पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इस योजना को सहमति देकर इस अभियान का नाम “निर्मल भारत अभियान” कर दिया। 
 
इस अभियान के तहत हमारे सभी ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता की लहर को तेज करना था। और इस काम को अंजाम देते हुए सरकारी ऑंकड़ों के अनुसार लगभग 10,19,64,757 घरों में शौचालयों को बनवाया जा चूका है। इस योजना के कारण लगभग 6,03,055 गॉंवों को ओपन डिफेक्शन कर दिया गया है। अगर हम बात करें ज़िलों के योगदान  की तो एक आंकड़े के अनुसार 706 ज़िले इस श्रेणी में आ चुके है। 
 
इस अभियान में गाँधी जी का चश्मा ही इस अभियान का लोगो (Logo) प्रतीक निशान है। एक जानकारी के अनुसार इसे भारत सरकार मंत्रालय के ‘जल शक्ति मंत्रालय’ के अधीन ‘पेयजल एवं स्वच्छता विभाग’ को सौंपा गया है।
 
हमारे प्रधान मंत्री इस अभियान को चलाने के लिए बहुत सारे प्रयास कर रहे है। वह लोगों से यह अपील कि वह इस मुहिम को ज्यादा संख्या में जुड़कर इसे और सफल बनाये। हमारे देश के मंत्री और बहुत सारे बड़े बड़े सेलेब्रिटी इस अभियान में जुड़कर इस को और भी सफल बना रहे है। वह पीएम के साथ सडकों पर सफ़ाई करते हुए नज़र आये थे। इससे आम लोगों को एक अच्छी प्रेरणा मिलती है। इस योजना में पीएम ने स्वयं झाड़ू से वाराणसी के गंगा तट के अस्सी घाट की सफ़ाई की थी। 
 
Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi
Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi 

 

When did the Swachh Bharat Abhiyan Start? स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत कब हुई?

 
अगर बात करें इस अभियान की शुरुआत की तो इसको हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी ने साल 2014 में महात्मा गांधी जी की जयंती पर 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान को आरंभ किया। इस अभियान को और नामों से भी जाना जाता है जैसे कि भारत मिशन और स्वच्छता अभियान। 
 
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 में महात्मा गांधी जी की 145 जयंती को समर्पित करते हुए एक जनसभा को सम्बोधित करते इस अभियान की शुरुआत की। उन्होने इस जनसभा में यह कहा कि इस योजना को सारे देश वासी मिलकर सफल बनायेंगे। प्रधान मंत्री ने इस अभियान को और ज्यादा सफल बनाने के लिए इस आंदोलन को एक जन आंदोलन में बदल दिया। 

Essay on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध

स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। एक स्वच्छ और सुंदरता से भरी हुई जगह पर रहना हमें खुशहाल और स्वस्थ रखता है। यही सोचकर भारत सरकार ने “स्वच्छ भारत अभियान” शुरू किया है। यह अभियान 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य भारतीय नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना और देश को स्वच्छ रखने की प्रेरणा प्रदान करना है।

स्वच्छ भारत अभियान एक व्यापक अभियान है जिसका मुख्य लक्ष्य देश भर में स्वच्छता को प्रवर्तित करना है। इस अभियान के अंतर्गत, सरकार ने कई पहल की हैं, जैसे कि शौचालय निर्माण, भूमिगत टंकी निर्माण, सार्वजनिक स्वच्छता, नगरीय आवास, जल संरक्षण, विद्यालयों में स्वच्छता आदि। इन पहलों के माध्यम से अभियान को लाखों लोगों की सहयोग के साथ अंजाम दिया जाता है।

स्वच्छता ना केवल हमारी आत्मिक सुख-शांति का हेतु है, बल्कि यह समाज के विकास और प्रगति के लिए भी आवश्यक है। स्वच्छता की अभावता से आयुर्वेद अनेक रोगों की जननी होती हैं, वहीं साफ-सुथरी जगहों के बिना सामाजिक जीवन भी सम्भव नहीं है। स्वच्छ भारत अभियान इस समस्या को हल करने के लिए जागरूकता फैलाता हैं और लोगों को इस महत्वपूर्ण मुद्दे के प्रति सक्रिय होने के लिए प्रेरित करता हैं।

इस अभियान के अंतर्गत, गरीबों के लिए शौचालय बनाने का प्रोत्साहन दिया जाता हैं ताकि वे स्वच्छता की सुविधा से लाभान्वित हो सकें। साथ ही गर्मी के मौसम में पानी की बचत का प्रचार भी किया जाता हैं, क्योंकि पानी एक मूलभूत संसाधन हैं जिसे हमें सचेत रहकर इसका उपयोग करना चाहिए।

swachh-bharat-abhiyan-essay-in-hindi
swachh-bharat-abhiyan-essay-in-hindi (Image by – Google)

Swachh Bharat Abhiyan in Hindi Essay – 200 Words

स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया एक महत्वपूर्ण अभियान है। इसका उद्देश्य देश भर में स्वच्छता को प्रवर्तित करना है। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया था। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगरों को स्वच्छता के माध्यम से आत्मनिर्भर और स्वस्थ बनाने का प्रयास किया जाता है।

इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न कदम उठाए जाते हैं जैसे कि शौचालय निर्माण, सार्वजनिक स्वच्छता, जल संरक्षण, गरीबों के लिए शौचालय निर्माण, विद्यालयों में स्वच्छता आदि। इन कदमों के माध्यम से अभियान को लाखों लोगों की सहयोग के साथ प्रगामी बनाया जाता है।

स्वच्छता ना केवल हमें स्वस्थ रखती है, बल्कि यह समाज के विकास और प्रगति के लिए भी आवश्यक है। स्वच्छ भारत अभियान देशवासियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करता है और उन्हें स्वच्छता के प्रति सक्रिय होने के लिए प्रेरित करता है। इसके द्वारा देशवासियों को यह संदेश मिलता है कि स्वच्छता हमारा धार्मिक कर्तव्य है और हमें स्वयं को और अपने आस-पास के पर्यावरण को साफ-सुथरा रखना चाहिए।

स्वच्छ भारत अभियान देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प है। हम सभी को इस अभियान में सक्रिय रूप से भागीदारी लेनी चाहिए और अपने जीवन में स्वच्छता को एक प्राथमिकता बनाना चाहिए। स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा। इसके माध्यम से हम एक विकसित और आदर्श भारत का निर्माण कर सकते हैं।

swachh-bharat-abhiyan-essay-in-hindi
swachh-bharat-abhiyan-essay-in-hindi (Image by – Google)

स्वच्छता अभियान पर निबंध 300 शब्दों में

स्वच्छता अभियान

स्वच्छता अभियान एक महत्वपूर्ण सामाजिक अभियान है जो भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देश को स्वच्छ और हरित बनाना है। स्वच्छता का मतलब होता है साफ-सफाई, हाइजीन और स्वस्थ्य वातावरण की रखरखाव करना। यह अभियान देशभक्ति और जनहित की भावना से प्रेरित होकर शुरू किया गया है।

स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न कार्रवाईयाँ की जाती हैं जैसे कि जनसाधारण को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना, शौचालय निर्माण, कचरा प्रबंधन, गंदगी उत्पन्न करने वाले स्रोतों का नियंत्रण, नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता आदि। इन कार्रवाइयों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के लिए सक्रिय होने के लिए प्रेरित किया जाता है।

स्वच्छता अभियान के महत्वपूर्ण पहलूओं में शौचालय निर्माण और उनकी पहुंच में सुधार है। गरीब और छोटे शहरों और गांवों में अभी भी शौचालय की कमी है, जिससे स्वच्छता स्तर कम होता है और बीमारियों का प्रसार बढ़ता है। इसलिए, स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण और उनकी सुविधा को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाते हैं।

विद्यालयों में स्वच्छता की बढ़ावा देने के लिए भी स्वच्छता अभियान एक महत्वपूर्ण धारा है। बच्चों को छोटी उम्र से ही स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया जाता है और उन्हें स्वच्छता की अभिप्रेति का अनुभव करने के लिए समर्पित स्वच्छता अभियान कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इससे बच्चों की स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ती है और वे एक स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित होते हैं।

स्वच्छता अभियान का महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यह हमें अपने आस-पास के पर्यावरण की देखभाल करने के लिए प्रेरित करता है। हमें स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए और अपने जीवन के साथ-साथ सभी लोगों को स्वच्छता की शिक्षा देनी चाहिए। स्वच्छ भारत अभियान हमारे देश की समृद्धि और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और हम सभी को इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

 इस अभियान को लेकर प्रधान मंत्री जी के विचार 
 
“यह मोदी के बारे में नहीं है … मोदी केवल 1.2 बिलियन लोगों में से एक हैं … यह लोगों का काम है।”
 
Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi
Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi 

 

Why Swachh Bharat Abhiyan Started? क्यों शुरू हुआ स्वच्छ भारत अभियान?

आपको पता होगा कि हमारे देश की आधे से ज्यादा जनसंख्या गाँवों में रहती हैं। और ज्यादातर लोगों घरों में अपना खुद का शौचालय तक नहीं है। जिसके चलते हुए लोग बाहर में ही जाते है। जिनके पास शौचालय है वह भी बाहर  ही जाते है। इनकी इसी सोच को बदलने के लिए ही इस अभियान की शुरुआत हुई है। लेकिन गाँवों के लोगों की मानसिकता को बदलना एक कठिन कार्य था लेकिन बहुत सारे प्रयासों से इसे भी बदला गया। 
 
इस अभियान का मुख्य मकसद महात्मा गांधी जी की 150 जयंती, 2019 तक भारत को स्वच्छ बनाना था। भारत को खुले में शौच से मुक्ति दिलाना ही इसका मैन उद्देश्य था। इस के तहत सरकार ने घर घर शौचालयों का निर्माण करवाया गया और उनसे अपील की गयी कि वह इस शौचालयों का उपयोग अवश्य ही करें। इससे वह खुले में शौच से होने वाली सभी तरह की बीमारियों से मुकत हो सकते है। 
 
लोगों को इसी आदत को बदलने के लिए सरकार के द्वारा जगह जगह पर कैंपस लगवाए जाते है ताकि लोगों को शौचालयों के लाभ के बारे में बताया जा सके। इसके इलावा कई फिल्म स्टार जैसे अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और अनुष्का शर्मा जी को स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड अम्बेस्डर बनाया गया है। क्योंकि इनको लोग ज्यादा फॉलो करते है और इनकी बात  को वह नकारते नहीं है। इस मुहिम के तहत हर घर में पानी वाली पाइप का इंतज़ाम भी किया गया है। 
 
हमारे देश की आबादी लगभग सवा सौ करोड़ के क़रीब है। उसमें भी आधे से ज्यादा आबादी गाँवों में निवास करती है।  2011 की जनगणना के अनुसार, 16.78 करोड़ घरों में ज़्यादातर जनसंख्या गाँवों में रहती है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लगभग 5.48 करोड़ घरों में ही शौचालयों का प्रयोग किया जाता है। 67% लोग घरों में शौचालयों का उपयोग नहीं करते। इस लिए भारत को खुले में जाने से रोकने के इस अभियान को आरंभ किया गया है। 
 

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध 15 Lines

  1. स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण अभियान है।
  2. यह अभियान देशभक्ति और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने का उद्देश्य रखता है।
  3. इस अभियान के अंतर्गत, सार्वजनिक स्वच्छता, शौचालय निर्माण, कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण आदि कार्य किए जाते हैं।
  4. इसका मुख्य लक्ष्य देश को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।
  5. स्वच्छता की अभावता से बीमारियों का प्रसार होता है और समाज का विकास रुक जाता है।
  6. यह अभियान हमें स्वच्छता के महत्व को समझाने और स्वच्छता के प्रति सक्रिय होने के लिए प्रेरित करता है।
  7. शौचालय निर्माण, कचरा प्रबंधन और जल संरक्षण इस अभियान के महत्वपूर्ण पहलू हैं।
  8. यह अभियान छोटे और बड़े शहरों की स्वच्छता में सुधार लाने का प्रयास करता है।
  9. स्वच्छता अभियान देश को प्रगति की ओर अग्रसर करने में मदद करता है।
  10. हम सभी को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इस अभियान का सक्रिय भागीदार बनना चाहिए।
  11. स्वच्छ भारत अभियान हमारे देश को स्वच्छता, स्वस्थ्य और प्रगति की ओर अग्रसर करेगा।
  12. यह अभियान हमें जागरूकता फैलाने और अपने आस-पास के पर्यावरण की देखभाल करने के लिए प्रेरित करता है।
  13. स्वच्छता अभियान के माध्यम से हम सभी अपना योगदान दे सकते हैं और स्वच्छ भारत का सपना पूरा कर सकते हैं।
  14. स्वच्छता अभियान देश की प्रगति, समृद्धि और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
  15. हम सभी को एकजुट होकर स्वच्छता अभियान का समर्थन करना चाहिए और स्वच्छ भारत की ओर प्रगति करना चाहिए।
swachh-bharat-abhiyan-essay-in-hindi
swachh-bharat-abhiyan-essay-in-hindi (Image by – Google)

Objectives of Swachh Bharat Abhiyan – स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य

इस अभियान का उद्देश्य पूरे भारत को स्वच्छ बनाना है। जिसके लिए लगातार प्रयास चल रहे हैं। इस अभियान के कुछ मुख्य उद्देश्य इस तरह से है। 
  1. इस अभियान के खुले में शौच को रोकना है जिसके चलते हुए हज़ारों बच्चों की मौत हो जाती हैं। 
  2. इस योजना के तहत 11 करोड़ 11 लाख, समूहिक शौचालयों का निर्माण करवाना था। जिसके लिए लगभग 1 लाख 34 हज़ार करोड़ रूपए का ख़र्च होने वाला है। 
  3. लोगों की मानसिकता को बदलना के वह खुले में शौच न करें। उनको उच्च स्वच्छ वातावरण प्रदान करना। 
  4. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शौचालयों के उपयोग को बढ़ावा देना है। 
  5. इस मिशन के तहत अपने गांवों की सफाई  लाज़मी बनाना हैं। 
  6. इस कार्यकर्म के अनुसार 2019 तक सभी घरों में पानी की पूर्ति को भी लाज़मी बनाना है, जिससे हर घर में स्वच्छता बनी रहे। 
  7. हमारे आस पास की सभी सड़कों और फुटपाथों को साफ करना भी इसका उद्देश्य हैं। 
  8. स्वच्छता अभियान के तहत सभी में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना। 
Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi
Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi
FAQ About  Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi 
 
Q.1. Which is the Cleanest City in India? भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौन सा है?
 
Ans. अगर बात करें भारत का सबसे स्वच्छ शहर की तो इंदौर इस दौड़ में जीत चूका है। इंदौर, मध्य प्रदेश  का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है। इंदौर साल 2014 में स्वच्छता रैंकिंग में 149 वें स्थान पर था।  इंदौर चौथे साल भी भारत का सबसे स्वच्छ शहर का ख़िताब अपने नाम पर कायम है। 
 
Q.2.  How Clean is India? भारत कितना स्वच्छ है?
 
Ans. अगर बात करे भारत की स्वच्छता की तो यह पहले इतना साफ नहीं था। लेकिन जब से मोदी जी ने स्वच्छता अभियान को शुरू किया है। तभी से यह स्वच्छता की ओर अपने कदमों को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। अब भारत में खुले में शौच को रोका गया है जिससे हमारा पर्यावरण दूषित होने से बच गया है। इससे हम यह अंदाजा लगा सकते है कि हमारा भारत अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है। भारत के हर नागरिक को  भारत को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। 
 
Q.3. Which is the Beautiful City in India? भारत का खूबसूरत शहर कौन सा है?
 
Ans. अगर बात भारत के सबसे सुंदर शहर की तो इसका ख़िताब जयपुर को मिला हुआ है। जयपुर  को हम आम तौर पर पिंक सिटी के नाम से भी जानते है। यह शहर अपनी खूबसूरत इमारतों के कारण सबसे सुंदर लगता है। इन सभी इमारतों को 1876 में प्रिंस ऑफ़ वेल्स और रानी विक्टोरिया के स्वागत के लिए इसे गुलाबी रंग में रंगा गया था। जयपुर राजस्थान का सबसे बड़ा शहर है और यह राजस्थान की राजधानी भी है। 
 
Q.4. What is the Logo of Swachh Bharat? स्वच्छ भारत का लोगो क्या है?
 
Ans. अगर बात करे स्वच्छ भारत के लोगो की तो यह महात्मा गांधी जी को समर्पित है। इस लिए इसका लोगो भी महात्मा गांधी जी के चश्मे को इस मिशन का लोगो बनवाया गया है। 
 
Q.5. Who is the Brand Ambassador of Swachh Bharat Abhiyan 2020?
 
Ans. स्वच्छ भारत के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन, अनुष्का शर्मा और अक्षय कुमार रह चुके है। लेकिन साल 2020 में अक्षय कुमार ने कैटरीना को स्वच्छ भारत का नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया हैं। 
 
Q.6. What is the New Name of Swachh Bharat Abhiyan? स्वच्छ भारत अभियान का नया नाम क्या है?
 
Ans. इस अभियान को साल 2012 में हमारे पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इस योजना को सहमति देकर इस अभियान का नाम “निर्मल भारत अभियान” कर दिया। 
 
 
अंतिम शब्द:-
 
तो फ्रेंड्स हम अपने इस आर्टिकल को यहीं पर ख़तम करते है,आज हम ने आपको Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi को आपके साथ शेयर किया है। हमने इस आर्टिकल में Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi में इसकी क्या महत्तता है, इसका क्या उद्देश्य है और Swachh Bharat Abhiyan कब शुरू हुआ है। इन सभी सवालों के जवाब हमने अपने आर्टिकल में साँझे किये हुए है। अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। 
Rate this post

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here