Punjab Vridha Pension Yojana – पंजाब सरकार द्वारा पंजाब के वृद्ध नागरिको के लई पंजाब पंजाब वृद्धा पेंशन योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत ५८ वर्ष से अधिक महिलाओ को और ६५ वर्ष से ज़्यादा आयु वाले पुरषो को १५०० पेंशन हर माह दी जाती है। इस योजना का वृद्ध नागरिको के लई बड़ी लाभदायक है। इस योजना के साथ वृद्धजनों की स्थिति बजबूत होती है। अगर आप भी पंजाब के रहने वाले है आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाते है तो आपको इस योजना के लई आवेदन करना होगा।
पंजाब वृद्धा पेंशन योजना का लाभ पंजाब के वृद्ध नागरिको को दिया जायेगा। यदि आप भी इस योजना में आवेदन करना चाते है तो आपको बता दे के आप इस योजना में आवेदन करने के लई इसके मापदंड को पूरा करना होगा। इसके लई आपको इस योजना की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी थी। इसके लई आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े।
Table of Contents
Punjab Vridha Pension Yojana
पंजाब सरकार की ओर से पंजाब के बजुर्ग मर्द एंड औरतो को बुढ़ापे में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लई पंजाब वृद्धा पेंशन योजना की सुरवात करि है। इस योजना का लाभ ५८ वर्ष की महिलाओ और ६५ वर्ष से अधिक पुरषो को प्रदान किया जाता है। इस योजना से मिलने वाली आर्थिक पेंशन से बजुर्ग महिलाओ और पुरषो की मजदूरी की कमी को पूरा किया जाता है और वह अपना जीवन बढ़िया तरीके से बातीत कर सके।
वृद्ध नागरिको को अपने छोटे मोटे कामो के खर्चो के लई किसी अन्य व्यक्ति पर निर्भर न रहे। अगर आप वृद्धावस्था में इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाते है तो आपको इस योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है। हमने इस आर्टिकल में इस योजना में ऑनलाइन पर्किर्या के बारे में जानकारी देने वाले है।
Read More – Maiya Samman Yojana 1st Installment
Punjab Vridha Pension Yojana के हेतु पात्र
- इस योजना का लाभ लेने के लई नागरिक पंजाब का मूल निवासी होना चाहिए
2. इस योजना का लाभ राज्य के सभी वृद्धा नागरिको मिलने वाला है।
3. इस योजना में आवेदन करने से पहले आपको बता दे के इसमें महिलाओ की ऐज ५८ वर्ष और पुरषो की आयु ६५ से ज़्यादा होना चाहिए।
4. आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास २ एकड़ भूमि या ५ एकड़ से ज़्यादा भूमि नहीं होनी चाहिए।
5. इस योजना के में आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार की वर्ष की आयु ₹60000 से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।
Punjab Vridha Pension Yojana के हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
इस योजना में आवेदन करने के लई आपको नीचे दिए गाये प्रूफ की जरुरत पड़ेगी।
- आधार कार्ड
2. निवास प्रमाण पत्र
3. आयु प्रमाण पत्र
4. मोबाइल नंबर
5. पासपोर्ट साइज फोटो
6. पासपोर्ट साइज फोटो
Punjab Vridha Pension Yojana में ऑनलाइन आवेदन करें
- पंजाब वृद्धा पेंशन में आवेदन करने के लई सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
2. इसके बाद मेनू के क्षेत्र में फॉर्म्स की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई पेज ओपन हो जायेगा , यहाँ पर आपको Application form under old age pension scheme के पीडीफ लिंक पर क्लिक करना है।
4. यहाँ पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल फ़ोन में पंजाब वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा।
5. इसके प्रशांत आपको आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है।
6. इसके बाद इस आवेदन फॉर्म को ध्यान से पड़ना है और भरना है।
7. इसके बाद आपसे मांगे गाये सभी प्रूफ को फॉर्म के साथ संग्रह करना है।
8. इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेजों के साथ आंगनवाड़ी केंद्र / एसडीएम कार्यालय / जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी / बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में सबमिट करा देना है।
9. इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म की जाँच करनी है।
10. अगर आपके आवेदन फॉर्म की जाँच सही रही तो आपको इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।
—————————————————————————————————————————————–