हेलो दोस्तों, आपका StudyDev में स्वागत है।आज हम आपको All Fruits name In Punjabi and English दोनों भाषा में बताने वाले है। हम आपको इन सभी फलों के नाम पंजाबी और इंग्लिश में बताने वाले है और आपको इसके साथ इनकी इमेजेज (Images) भी मिलने वाली है। इससे आपको इनको देखने और पढ़ने में आसानी होगी।
आपको पता होगा कि हमारे स्कूलों और कॉलेज में अकसर ही बच्चों जो कि कक्षा 1 से लेकर 5 तक ही पढ़ाई करते है। उनसे टेस्ट के दौरान All Fruits name In Punjabi and English में पूछे जाते है। लेकिन उनको कई फलों के नाम पंजाबी में तो मिल जाते है, लेकिन इंग्लिश भाषा में फलों के नाम नहीं मिलते। हमने आपकी इन सभी मुश्किलों को दूर करने के लिए इस पोस्ट को तैयार किया है। जिसमे हमने आपको Fruits name In Punjabi with Pictures के साथ आपको शेयर किया है।
हमने आपको इस आर्टिकल के जरिये फलों की फोटो को भी दिखाया है। जिससे छोटे छोटा बच्चा इन तस्वीरों को देखकर अच्छे से पढ़ाई को कर सकता है। यह पोस्ट को जो लोग पढ़ना नहीं जानते वह भी तस्वीरों को देख फलों के नाम को याद रख सकते है। क्योंकि हम पढ़ी हुई चीज भूल सकते है लेकिन जो हम एक बार देख लेते है। वह हम कभी भी भूल नहीं पाते।
Table of Contents
All Fruits name In Punjabi With Pictures
[wptb id=403]
List of Fruits Name in Punjabi
- Apple – ਸੇਬ
- Mango – ਅੰਬ
- Grapes – ਅੰਗੂਰ
- Orange – ਸੰਤਰਾ
- Plum – ਆਲੂ ਬੁਖਾਰਾ
- Dates – ਖੰਜੂਰ
- Melon – ਖਰਬੂਜਾ
- WaterMelon – ਤਰਬੂਜ
- Lemon – ਨਿੰਬੂ
- Kiwi Fruit – ਕੀਵੀ ਫਲ
- Peach – ਆੜੂ
- Pear – ਨਾਸ਼ਪਾਤੀ
- Coconut – ਨਾਰੀਅਲ
- Banana – ਕੇਲਾ
- Dragon Fruit – ਡਰੈਗਨ ਫਲ
- Pine Apple – ਅਨਾਨਾਸ
- Papaya – ਪਪੀਤਾ
- Pomergranate – ਅਨਾਰ
- Fig – ਅੰਜੀਰ
- Guava – ਅਮਰੂਦ
यह भी पढ़े:30 Fruits Name in English-Hindi
Fruits Name In Punjabi Chart
[wptb id=398]
कुछ फलों से संबंधित सवालों के जवाब
Q.1. Plum Fruit Name in Punjabi?
Ans. इस फल को हम आलू बुखारा कहते है। यह फल को इंग्लिश भाषा में Plum बोलते है और हिंदी में इसे बेर का फल कहते है। यह एक आम फल है, जिसे हम अपने घरों में इस्तेमाल करते है।
Q.2. Cherry Fruit Name in Punjabi?
Ans. चेरी फल को हम हम पंजाबी में चेरी फल ही कहते है और इसको हिंदी और इंग्लिश भाषा में भी चेरी का फल ही कहते है। इसे आपने जरूर खाया होगा।
Q.3. Blackberry Fruit Name in Punjabi?
Ans. इसको हम जामुन के नाम से जानते है। इसके कई नाम है जैसे काला जामुन, राजमन और ब्लैकबेरी भी कहते है। इसका वैगयानिक नाम Syzygium cumini है। यह फल भारत में गर्मियों में पाया जाता है।
Q.4. Strawberry Meaning in Punjabi?
Ans. इसको हम दोनों भाषा में स्ट्रॉबेरी के नाम से ही जानते है। यह पंजाबी में भी अपने इंग्लिश वाले नाम से यानिकि स्ट्रॉबेरी से ही मशहूर है।
Q.5. Pineapple Meaning in Punjabi?
Ans. इस फल को आपने जरूर देखा और खाया होगा। इसको हम पंजाबी भाषा में अनानास के नाम से जानते है। यह हिंदी लैंग्वेज में भी अनानास के नाम से ही प्रचलित है।
अंतिम शब्द फलों के नाम पर
तो दोस्तों, हम अपने इस आर्टिकल को यहीं पर ख़तम करते है। आज हमने आपको All Fruits name In Punjabi में बताने की कोशिश की है। हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से All Fruits name In Punjabi एंड इंग्लिश में बताये है और साथ ही इनके हमने आपको इन सभी फलों की तस्वीरों को भी आपके साथ शेयर किया है।तो अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी हो दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।
1 thought on “All Fruits name In Punjabi and English With Images”