आज का समय बहुत डिजिटल हो चूका है लोग आज कल सर्च करते है कि Graphic Design Kya Hota Hai और एक अच्छा ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बना जाता है और इसकी सैलरी कितनी होती है और इसके लिए कितनी फीस लगती है। आपके इन सभी सवालों के जवाब हम इस पोस्ट में देने जा रहे हो।
तो अगर आप भी ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनना चाहते हो तो यह पोस्ट आपके लिए है। क्योंकि हमने इसमें बहुत अच्छी जानकारी दी है। आज लोग बहुत सारे करियर जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, को छोड़कर ब्लॉग्गिंग, डिजिटल मार्केटिंग और वेब डिज़ाइन जैसे करियर की ओर जा रहे है। तो जानते है कि Graphic Design Kya Hota Hai.
Table of Contents
Graphic Design Kya Hota Hai
आपको बतादें कि आप जो भी अपने आस पास कोई भी बड़ा पोस्टर या फिर किसी ऐसी इमेज को देखते है जिसमे बहुत सारे टेक्स्ट, कलर और फोटो को ऐसे डिज़ाइन किया जाता है कि इसको कोई भी आसानी से समझ सके। इसकी मदद से हम अपने किसी भी मैसेज को बिना किसी को समझाए अच्छे तरीके से समझा सकते है। इस डिज़ाइन को एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनाते है।
Graphic Design Kya Hota Hai In Hindi
ग्राफ़िक डिज़ाइन क्या होता है इसको बहुत सारे लोग सर्च करते है। ग्राफ़िक डिज़ाइन एक तरह का डिज़ाइन होता है जिसमे ग्राफ़िक, इमेज, लोगो, न्यूज़ लेटर, पोस्टर को ऐसे तैयार किया जाता है। जिसकी मदद से हम किसी भी मैसेज को आसानी से यूजर को बता सकते है। ग्राफ़िक डिज़ाइन को हम Visual Communication भी कहते है। आज कल बहुत सारी कंपनी Marketing, Sales, Business Promotion के ग्राफ़िक्स को इस्तेमाल करते है।
Graphic Designer Kya Hota Hai
ग्राफ़िक डिज़ाइनर क्या है, आपको बतादें कि जो भी आदमी कंप्यूटर की मदद से ग्राफ़िक को डिज़ाइन देता है। उसको हम ग्राफ़िक डिज़ाइनर कहते है। ग्राफ़िक डिज़ाइनर Image, टाइपोग्राफी, मोशन और Gif की मदद किसी भी सिंपल डिज़ाइन को बेहतरीन डिज़ाइन देता है। यह करियर आज के समय में बहुत ही अधिक मांग में है।
Graphic Designer Kya Kam Hota Hai
Graphic Designer Kya काम करता है, यह एक प्रकार की कला है जिसमें टेक्स्ट और ग्राफिक की मदद से मेसेज इफेक्टिव बनाया जाता है। इसमें हम मेसेज ग्राफिक्स, लोगो, ब्रोशर, न्यूज लेटर, पोस्टर का इस्तेमाल करते है और एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर अपनी स्किल्स के साथ एक सिंपल डिज़ाइन को न्य रूप देता है। यह कैरियर आज के समय बहुत ही डिमांड में होने की वजह से लोगों में काफी प्रचलित है।
Read More – RBI Grade B Officer Kaise Bane
Graphic Designer Kya Banate Hai (ग्राफिक डिजाइनर क्या बनाते हैं?)
- किसी भी प्रकार की मार्केटिंग करने में ग्राफ़िक का उपयोग करना.
- Graphic Designer का मुख्य कार्य Art, Image और पोस्टर तैयार करना होता है.
- किसी ब्लॉग, वेबसाइट या Youtube चैनल, फेसबुक बैनर के लिए Graphic Design करना.
- किसी कंपनी के लिए पोस्टर, विज्ञापन और पैकिंग डिज़ाइन इत्यादि तैयार करता है.
ग्राफिक डिजाइन फ्री में कैसे सीखें? Graphic Design Free Me Kaise Seekhe
अगर आप फ्री में घर बैठे ग्राफ़िक डिज़ाइन सीखना चाहते हो तो इसके लिए आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हो। आपको यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे चैनल मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सकते हो। YouTube पर ग्राफ़िक डिजाइनिंग सीखने का एक ही नुकसान है कि इसमें आपको कोई सर्टिफिकेट नहीं मिलता है। इसके लिए आप किसी ऐसी वेबसाइट का सहारा ले सकते जिस पर आपको कम पैसे में ग्राफ़िक डिज़ाइन सर्टिफिकेट मिल जाये, जैसे Udemy, Learnvern और बहुत सारी अन्य वेबसाइट आपको इंटरनेट पर मिल जाती है।
Graphic Desinger Kaise Seekhe – ग्राफ़िक डिजाइनिंग कैसे सीखें?
अगर आप प्रोफेशनल ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनना चाहते हो तो आपको इसके लिए किसी बेहतरीन इंस्टिट्यूट को ज्वाइन करना होगा। क्योंकि इसकी मदद से आप जल्दी से एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सकते हो। आप जितनी जल्दी ग्राफ़िक डिजाइनिंग सीखते हो तो आप उतनी जल्दी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो।
अगर इसके बिना आप ऑनलाइन घर बैठे फ्री में ग्राफ़िक डिज़ाइनर की कला को सीखना चाहते हो तो आप इसके लिए कुछ वेबसाइट और Youtube की मदद ले सकते है। आपको इंटरनेट पर Udemy और Unacademy जैसी कुछ साइट्स मिल जाएगी जिनकी मदद से आप एक अच्छे डिज़ाइनर बन जाते हो।
Graphic Design Kahan Se Kare – (ग्राफ़िक डिज़ाइन कहाँ से करें?)
आप ग्राफ़िक डिज़ाइन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से सीख सकते हो। हम आपको कुछ ऑफलाइन इंस्टिट्यूट और कुछ वेबसाइट के नाम बताने वाले है। जिनकी मदद से आप ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स को कर सकते हो।
-
ग्राफ़िक डिजाईन संस्थान
- Maya Academy Of Advance Cinematic – मुंबई
- Entrance Animation Training School – बंगलुरु
- Department Of IIT – गुवाहाटी
- National Institute Of Design – अहमदाबाद
- TGC Animation And Multimedia – नई दिल्ली
-
ग्राफ़िक डिजाईन सीखने के लिए वेबसाइट
- Udemy
- Unacademy
- Youtube
- Coursera
- Learn Vern
- Great Learning
Graphic Design Course Fees – ग्राफिक डिजाइन कोर्स फीस
अगर बात करें कि ग्राफिक डिजाइन कोर्स फीस कितनी होती है तो हम आपको इसका जवाब पूरे सही तरीके से नहीं दे सकते है। क्योंकि ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स को कराने के लिए सभी इंस्टिट्यूट की फीस अलग अलग होती है। कुछ संस्थान तो इस कोर्स को कराने के लिए महज 10 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक हो सकती है, इसके बिना कुछ इंस्टिट्यूट इसी कोर्स को कराने के लिए 1 लाख तक फीस लेते है।
Types of Graphic Design – ग्राफिक डिजाइन के प्रकार
- चित्रण डिजाइन
- मोशन ग्राफ़िक डिज़ाइन
- टाइपफेस डिजाइन
- पैकेजिंग डिजाइन
- डिजाइन प्रकाशन(publication design)
- प्रोडक्ट डिजाइन
- यूजर इंटरफेस डिजाइन
- मार्केटिंग और विज्ञापन डिजाइन
- ब्रांड पहचान डिजाइन
Graphic Design Course Kya Hai – ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स
ग्राफिक डिजाइन कोर्स आप अपनी 12वीं क्लास को करने के बाद कर सकते हो। यह कोर्स डिग्री और डिप्लोमा के रूप में हो सकते है।
- डिप्लोमा इन ग्राफ़िक – इस कोर्स की अवधि 6 माह की होती है जिसे आप 12 वीं के बाद कर सकते हैं.
- PG डिप्लोमा इन ग्राफ़िक – यह 1 साल का कोर्स होता है जिसे स्नातक के बाद किया जाता है.
- बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA) – इस कोर्स की समय अवधि 4 साल की है जिसे आप 12 पास के बाद कर सकते हैं.
- मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (MFA) – यह 2 साल का कोर्स है जिसे आप BFA के बाद कर सकते हैं.
- बीएससी मल्टीमीडिया (B.Sc. Multimedia) – यह 3 साल का कोर्स होता है जिसे 12 वीं के बाद कर सकते हैं.
ग्राफ़िक डिजाइनिंग के लिए सॉफ्टवेयर – Graphic Design Software
- Adobe Photoshop.
- Sketch.
- Adobe Illustrator.
- Lunacy.
- Mega Creator.
- Affinity Designer.
- Adobe InDesign.
- CorelDRAW Graphics Suite 2019.
- Quark
- Notebook
- एक Laptop और Desktop जिसमें अच्छा Graphic Card लगा हो.
Career in Graphic Designing – ग्राफ़िक डिजाईन में करियर
ग्राफ़िक डिजाईन में करियर के बारे बहुत सारे लोग सोचते रहते है कि अगर हम इस कोर्स को करते है तो आगे इसमें क्या काम कर सकते है और इसका कैरियर स्कोप क्या है। तो आपको बतादें कि ग्राफ़िक डिज़ाइन आज के समय में सभी छोटी या बड़ी इंडस्ट्री में काम आना वाला करियर है।
- Packing Industry
- Advertising Industry
- Animation Industry
- Website Development Industry
- Gaming Industry
- Newspaper Industry
Graphic Designer Ki Salary Kitni Hoti Hai
अब बात करते हैं आपके सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल कि एक Graphic designer ki salary kitni hoti hai. यह बहुत ही अच्छा सवाल है क्योंकि हम जिस भी कोर्स को करते है, हमें उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। अगर बात ग्राफ़िक डिज़ाइनर की स्टार्टिंग सैलरी की तो यह 20 से 30 हजार के बीच में हो सकती है। इसके बिना जिन लोगों को ग्राफ़िक डिज़ाइन में अच्छा एक्सपीरियंस है, उनकी सैलरी 1 लाख से अधिक होती है। अगर आप जॉब नहीं करना चाहते तो आप फ्रीलांसिंग करके अच्छी इनकम कर सकते हो।
Graphic Design Kya Hota Hai Or Kaise Bane
FAQ About Graphic Design Kya Hota Hai
Q1. ग्राफ़िक डिज़ाइनर कौन होते है?
Ans. ग्राफ़िक डिज़ाइनर एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट होते है। जो अपनी क्रिएटिविटी से एक सिंपल डिज़ाइन को एक बेहतर डिज़ाइन का आकार देते है। ग्राफ़िक डिज़ाइनर पोस्टर, लोगो, वेबसाइट डिज़ाइन और इन्फोग्राफिक्स बनाते है।
Q2. ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनकर पैसे कैसे कमाये?
Ans. अगर आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनकर पैसे कमाना चाहते हो तो इसके लिए घर बैठे फ्रीलांसर बन कर कमाई कर सकते हो और इसके इलावा आप जॉब भी कर सकते हो। आप अपनी खुदकी ग्राफ़िक डिज़ाइन एजेंसी भी खोल सकते हो।
Q3. ग्राफिक डिजाइन कोर्स करने में कितना खर्चा आता है?
Ans. अगर आप ग्राफ़िक डिज़ाइन का कोर्स करना चाहते हो तो आपको इसके लिए 10 हजार से लेकर 50 हजार तक फीस देनी होती है। इसके बिना कुछ इंस्टिट्यूट इसके लिए 1 लाख तक की फीस लेते है।
Q4. ग्राफिक डिजाइन सीखने के लिए सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर कौन सा है?
Ans. ग्राफिक डिजाइन सीखने के लिए सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर एडोब फोटोशॉप (Adobe Photoshop) को माना जाता है और इसके बिना आप Adobe Illustrator और CorelDRAW को सीख सकते हो।
Q5. ग्राफिक डिजाइन कोर्स कितने साल का होता है?
Ans. अगर आप ग्राफिक डिजाइन कोर्स को 12वी के बाद करते हो तो आपको इसके लिए तीन साल तक समय देना पड़ेगा। इसके बिना आप इसको 6 महीने डिप्लोमा से भी पूरा कर सकते हो।
Conclusion
तो दोस्तों हम अपनी पोस्ट को यही पर ख़तम करते है, आज हमने आपको इस पोस्ट में Graphic Design Kya Hota Hai के बारे में जानकारी दी है। अगर आप इंडिया में रहते हो और Graphic Designer कैसे बने के बारे में सर्च करते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। मिलते है किसी और बढ़िया पोस्ट के साथ तो अपना ध्यान रखे।
धन्यवाद!