PM Internship Yojana – सभी बेरोजगार युवाओ को दी जा रही है नौकरी ,अभी करे आवेदन

PM Internship Yojana – एक न्यू पहल है जिसको केंद्र सरकार ने युवा बेरोजगारी की दर को कम करने और उनको व्यावसायिक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू करि है। इस योजना का लक्ष्य अगले पांच वर्षो में १ करोड़ युवाओं को 500 शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किये जाये गये। इस योजना को वित्त मंत्री द्वारा बजट को पेश करते समय घोषित किया गया था। इसका सचांलन कॉर्पोरेट मामलो के मंत्रालय द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा।

इस योजना के तहत इंटर्न्स को हर मंथ ₹4,500 का भत्ता दिया जायेगा। जिसका ५०० का योगदान कंपनियों की कॉर्पोरेट सामाजिक जिन्मेदारी CSR फंड से होगा। इसके इलावा , इंटर्न्स को शामिल होने पर एक बार का ₹6,000 का अनुदान और प्रधानमंत्री जीवन जोति बीमा योजना के तहत बीमा कवरेज भी दिया जायेगा। इंटर्नशिप की अवधि एक वर्ष की होगी।

PM Internship Yojana Overview

योजना का नाम PM Internship Yojana
योजना शुरू हुई 5 अक्टूबर 2024
किसने योजना शुरू करि प्रधानमंर्ती श्री नरिंदर मोदी जी ने
उद्देश्य युवाओं 
आवेदन करने की तिथि 12 अक्टूबर 2024 से 25 अक्टूबर 2024
ऑफिसियल वेबसाइट PMInternship.mca.gov.in

PM Internship Yojana उद्देश्य

युवाओं को वास्तविक दुनिया में काम करने का अनुभव प्रदान करना उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाता है, और यही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। कौशल अंतर को पाटने के अलावा, यह योजना भारत में सतत विकास को बढ़ावा देती है। ताकि युवा पीढ़ी को भविष्य में रोजगार मिल सके, सरकार उन्हें कार्यस्थल के लिए आवश्यक कौशल विकसित करने में मदद करना चाहती है।

Read More – JMM Samman Yojana

PM Internship Yojana का लाभ

  1.  यह योजना युवाओ को व्यावसायिक परीक्षण प्रदान करेगी और उनको वास्तविक कार्य वातावरण का अनुभव दिलाएगी .

      2. इससे उद्योगो को भी लाभ मिलेगा , क्योंकि यह कुशल और कार्य-तैयार युवाओ की एक पाइपलाइन तैयार करेगी। 

      3. इंटर्न्स की वित्तीय सहायता मिलेगी , जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। 

 

PM Internship Yojana पात्रता

  1. इस योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदन करता की ऐज २१ से २४ वर्ष होनी चाहिए।

2. उमीदारमर को पूर्णकालिक रोजगार में नहीं होना चाहिए। 

      3. जिस व्यक्ति के पास कोई सरकारी नौकरी है या उनके परिवार का कोई मेम्बर सरकारी नौकरी कर रहा है वो इस योजना का पात्र नहीं है। 

      4. IIT, IIM या अन्य प्रमुख संस्थानों से स्नातक करने वाले उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

PM Internship Yojana आवेदन कैसे करें

  1. इच्छुक उमीदवारो को ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। 

      2. इच्छुक उमीदवारो को ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। 

      3. आवेदन फॉर्म भरकर जरुरी दस्तावजे को अपलोड करे , जिसमे आधार कार्ड , पहचान पत्र , शैक्षणिक प्रमाण पत्र अदि शामिल होगा।

      4. सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन जमा करे।  

       5. इस प्रकार प्रधानमंर्ती इंटर्नशिप योजना युवा पीढ़ी के लिए एक महतव्पूर्ण अवसर है उन्हें व्यावसायिक दुनिया से जोड़ने और उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने में मदद करेगी।

—————————————————————————————————————————————–

Rate this post

Leave a Comment