PM Jan Dhan Yojana – अभी तक जिन लोगो को इस योजना के बारे में जानकारी नहीं है , हम बताते है इस योजना को देश के प्रधानमंत्री श्री नरिंदर मोदी जी द्वारा १५ अगस्त २०२४ को शुरू करि गयी है। यह योजना के सफल योजनओ में से एक है , यह योजना के साथ देश के लाखो लोगो को लाभ प्राप्त हुआ है। इस योजना के तहत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। इस योजना के साथ भारत के करोड़ो लोगो तक बैंकिंग सुविधा पहुंची है।
प्रधानमंत्री श्री नरिंदर मोदी जी इस योजना का लाभ ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को प्रदान करनवाना चाते है। अगर आप भी इस योजना के तहत बैंकिंग सुविधा का लाभ लेना चाते है तो आप को इस योजना के बारे में सभी जानकारी होनी जरुरी है ता जो आप को इस योजना का लाभ लेने में कोई समस्या न आये। चलिये जानते है इस योजना के बारे में।
Table of Contents
PM Jan Dhan Yojana Kya Hai
प्रधानमंत्री जन धन योजना देश के प्रधानमंर्ती श्री नरिंदर मोदी जी द्वारा वर्ष २०१४ में शुरू करि गयी थी। इस योजना के साथ देश का कोई भी नागरिक बिना पैसा दिए बैंक में अपना खाता खुलवा सकता है। इस योजना के साथ देश के करोड़ो नागरिको को सेविंग एकाउंट्स , बीमा एंड पेंशन जैसी सुविधाओं से जोड़ा गया है।
इस योजना के साथ फ्री में बैंक में खाता नहीं खुला जाता बल्कि खाता धारक के अकाउंट में १०००० रुपए की राशि भी भेजी जाती है। इस खाते की यह खास बात है के वह बिना कोई प्र्रोफ दिखाए ५ हज़ार से लेकर १० हज़ार रुपए तक की राशि ओवरड्राफ्ट के रूप में प्राप्त कर सकता है और फिर आपके अकाउंट में कुछ भी न हो। इस योजना के तहत अभी तक देश में ४७ करोड़ से ज़्यादा लोगो के खाते खोले जा चुके है। इस खाते के साथ आप १ लाख रुपए का बीमा भी प्राप्त कर सकते है।
PM Jan Dhan Yojana के लाभ
- इस योजना का लाभ उन लोगो को होगा जिनके पास कोई बैंक खाता नहीं है।
2. इस योजना के साथ आप बिना किसी पैसा दिये खाता खुलवा सकते है ,जिसमे आपको १ लाख रुपए का बीमा भी प्राप्त होता है।
3. इस योजना के तहत प्रत्येक के परिवार के १ खाते से ५ से १० हज़ार रुपए तक की ओवरड्राफट की सुविधा प्रधान प्रदान करि जाती है।
4. इस योजना के साथ लाभार्थी किसी भी बैंक में जन धन खाता खोलने पर बिना किसी प्रूफ के १०००० रुपए की राशि प्राप्त कर सकता है।
Read More – MGNREGA Free Cycle Yojana 2024
PM Jan Dhan Yojana जरुरी जानकारी
- इस योजना के तहत अगर आप खोले गए खाते में पैसे जमा करते है तो उनके ऊपर ब्याज भी मिलता है।
2. इस योजना के साथ आपको १ लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी मिलता है।
3. अगर आपने इस योजना के तहत बैंक में खाता खुलवा रखा है तो खाताधारक की डेथ होने के बाद परिवार को ३० हज़ार रुपए तक का जीवन बीमा भी हासिल होता है।
4. इस योजना का लाभ लेने के लई नागरिक को भारत का होना चाहिए ।
5. प्रत्येक फॅमिली में केवल एक ही खाते में ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है।
PM Jan Dhan Yojana के लिए पात्रता
- भारत का नागरिक ही इस योजना के तहत खाता खुलवा सकता है।
2. इस योजना का लाभ उठाने के लई आवेदक की आयु १८ वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
3. कोई भी व्यक्ति ० बैलेंस से अपना खाता खुलवा सकता है।
4. जो व्यक्ति टैक्स भरते है वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकते ।
PM Jan Dhan Yojana के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़
- आधार कार्ड
2. मोबाइल नंबर
3. पैन कार्ड
4. निवास प्रमाण पत्र
5. पासपोर्ट साइज़ फोटो
PM Jan Dhan Yojana बैंक मे खाता कैसे खुलवाएं
- प्रधानमंर्ती जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने के लई अपने किसी नजदीकी बैंक साखा में जाकर जन धन खाता खुलवाने के लई आवेदन फॉर्म मांगना है।
2. इसके प्रशांत आपने उस आवेदन पत्र में अपने संबधित सभी जानकारी को दर्ज करना है और मागे गाये सभी दस्तावेजो की फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ जोड़ना है।
3. इसके बाद आपको आवेदक फॉर्म को दुबारा चेक कर लेना है और फॉर्म को बैंक कर्मचारी के पास जमा करा देना है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों हम अपने इस आर्टिकल को यही पर ख़तम करते है, आज हमने आपको इस पोस्ट में PM Jan Dhan Yojana. इसकी सारी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।