SFIO Full Form – हेलो फ्रेंड आपका वेबसाइट पर हार्दिक सवागत है। आज हम आपके लिए SFIO की फुल फॉर्म के बारे में जानकारी देने वाले है। इसको सभी सेक्टर में क्या बोला जाता है। SFIO कैसे बना जाता है। इसकी सैलरी कितनी होती। इसके बारे में सभी जानकारी साझी करने वाले हमारे इस सरलेख को अंत तक जरूर पड़े।
Table of Contents
SFIO Full Form
S – Serious
F- Fraud
I- Investigation
O- Office
How To Become Sfio Officer
गंभीर धोखाधड़ी के जाँच कार्यालय SFIO में अफसर बनने के लिए आपको नीचे दी गयी योग्ताओ को पूरा करना होगा।
शैक्षिक योग्यता – आपके पास क़ानूनी , अकाउंटेंसी से सबन्तित डिग्री होनी अनिवार्य है।
अनुभव – पद के लिए आपको कम से कम एक वर्ष या उस से ज़्यादा अनुभव की जरूरत होगी। आपको कॉर्पोरेट कानून, फोरेंसिक ऑडिट या वित्तीय विश्लेषण सबन्तित क्षेत्र के अनुभव की जरूरत पड़ेगी।
आवेदन प्रकिया – आप SFIO पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। भौतिक आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
Sfio Officers List
गंभीर धोखाधड़ी के जाँच कार्यालय SFIO के कुछ अधिकारी इस प्रकार है।
- Director : SFIO का प्रमुख , जो भारत सरकार द्वारा संयुक्त सचिव होता है।
2. Additional Director : निदेशक की सहायता करें
3. Joint director : निदेशक की सहायता करें
4. Deputy Director : निदेशक की सहायता करें
5. Senior Assistant Director: निदेशक की सहायता करें
6. Assistant Director: निदेशक की सहायता करें
7. Prosecutors: निदेशक की सहायता करें
Read More – PM Internship Yojana – सभी बेरोजगार युवाओ को दी जा रही है नौकरी
Sfio Internship 2024 Salary
PM नरिंदर मोदी जी द्वारा इंटर्नशिप योजना को शुरू किया गया है , जिसमे SFIO की इंटर्नशिप भी शामिल है , इसकी इंटर्नशिप की सैलरी ₹7,000 पर मंथ है।
Sfio Full Form Salary
एसएफआईओ के पद के वेतन की बात करे तो यह ऑफिसर्स के अनुभव और शिक्षा के आधार पर निर्भर करता है।
- Young Professionals (कानून) – जो कैंडिडेट युवा पेशेवर होता है उसकी प्रति माह वेतन 60,000 रुपये होता है।
2. Young Professionals (वित्तीय लेखा परीक्षा) – इस की भी 60,000 रुपये प्रति माह सैलरी होती है।
3. Junior consultant (कानून, फोरेंसिक ऑडिट, बैंकिंग और प्रशासन) – इस ऑफिसर्स की सैलरी युवा पेशेवर के मुकाबले ज़्यादा होती है इनका प्रति माह वेतन 80,000 रुपये से लेकर 1,45,000 रुपये होता है।
4. Senior Consultant (वित्तीय लेखा परीक्षा) – वरिष्ठ सलाहकार की सैलरी सबसे ज़्यादा होती है यह इनकी शिक्षा और अनुभव के आधार पर होती है इसको प्रति माह 1,45,000 रुपये से लेकर 2,65,000 रुपये होती है।
Sfio Eligibility
एसएफआईओ के लिए नीचे दिए गये मापदंड को पूरा करना होगा –
1 . आवेदक करता भारत का निवासी होना अनिवार्य है।
2. वह किसी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम जैसे MBA या कानून का छात्र होना चाहिए।
3. प्रथम श्रेणी की डिग्री और उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ नए स्नातक हो।
4. उच्च द्वितीय श्रेणी की डिग्री (कम से कम 55% अंक) के साथ स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहा छात्र
FAQ About Sfio Full Form
Q1. – What is the function of SFIO?
Answers – investigate and prosecute complex corporate frauds
Q2. – Who is the chairman of SFIO?
Answer – Keshav Chandra
Q3. Which ministry is SFIO under?
Answers – Ministry of Corporate Affairs
Q4. How to become a SFIO officer?
Answer – Degree from any recognized University or Institution
Q5. – How do I complain to SFIO?
Answers – Tel: 011-24369505. (off), Fax:24365809. Mail us: inf[dot]sfio[at]nic[dot]in.
Q6. – What does SFIO stand for?
Answers – Serious Fraud Investigation Office
Q7. – What is SFIO in company law?
Answers – a fraud-investigating agency set up to investigate corporate frauds of a very serious and complex nature.
—————————————————————————————————————————————-