UP Bijli Bill Mafi Yojana Registration – आज के टाइम में बिजली की खफ्त से बढ़ रही है , फिर चाहे गांव हो या शहर। लेकिन बढ़ती मेह्गाई के कारन गरीब और निम्न वर्ग के लोगो को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।
इस सभी समस्यो को देखते हुए सर्कार ने कई लाभकारी योजनाओ की सुरवात करि है। जिनके तहत सभी जरूरतमंद को सब्सिडी और आर्थिक सहायता प्रदान करि जाती है। न केवल केंद्र सर्कार बल्कि राज्य सर्कार भी योजनाओ को लागु कर रही है। उत्तर प्रदेश की बिल माफ़ी एक ऐसी योजना है जिस से किसान और गरीब परिवारो को बिजली बिल से राहत मिलेगी।
Table of Contents
UP Bijli Bill Mafi Yojana Registration क्या है
यह योजना गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत प्रदान करती है। जो बढ़ते बिजली बिल के कारन परेशान रहते है। योजना के अनुसार सभी लाभार्थी को तय सीमा तक मुफ्त बिजली दी जाती है। इससे उहने बिल को भरना नहीं पड़ेगा। योजना में शामिल होने के बाद कितना भी बिल आये उसे माफ़ कर दिया जायेगा। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाते है तो इसके लिए योजना में आवेदन करना पड़ेगा। आगे हमने इस सरलेख में आवेदन करने की पर्किर्या के बारे में जानकारी दी है।
Note – अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बारे आये है तो आप वेबसाइट के नोटिफकेशन को Allow करले , ता जो आपको सबसे पहले योजनाओ के बारे में जानकारी मिल सके।
UP Bijli Bill Mafi Yojana के लाभ
- फ्री बिजली – किसानो को एक किलोवाट तक के कनेक्शन पर हर मंथ 140 यूनिट तक की मुफ्त बिजली प्रदान करि जाएगी। इस सीमा के भीतर आने वाले बिल पर कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।
2. बकाया माफी – योजना में शामिल होने के बाद किसानो का बकाया भी माफ़ किया जयेगा ,जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।
3. नलकूपों के लिए भी सुविधा – 10 हॉर्सपावर का नलकूपों रखने वाले किसान को सरकार की तरफ से हर मंथ 1,1045 यूनिट बिजली मिलेगी। अगर उपभोग सीमा से अधिक होता है तो अधिक यूनिट देना होगा।
Read More – PM Internship Yojana
UP Bijli Bill Mafi Yojana की पात्रता
- आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
2. आवेदक करता के नाम पर निजी नलकूप का पंजीकरण होना चाहिए।
3. नलकूप का उपयोग सिर्फ खेती करने के लिए होना चाहिए न की घरेलु उपयोग के लिए अनुमति नहीं है।
4. किसान के नाम पर बिजली बिल का कोई बकाया नहीं होना चाहिए।
5. इस योजना का लाभ उन्ही किसानो को मिलेंगा जिनका नलकूप खेती के उद्देश्य के लिए पंजीकरण है
UP Bijli Bill Mafi Yojana आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
2. बिजली बिल की कॉपी
3. निवास प्रणाम पत्र
4. आय प्रणाम पत्र
5. जाति प्रणाम पत्र
6. राशन कार्ड
7. पासपोर्ट साइज पोटो
8. मोबाइल नंबर
UP Bijli Bill Mafi Yojana में आवेदन कैसे करें
इस योजना के लिए आवेदन करने की तिथि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तय करि गयी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है इसको आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
UP Bijli Bill Mafi Yojana में ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले अपने राज्य सर्कार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
2. आपको योजना सबन्तित फॉर्म को भरना है और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना है।
3. आवेदन जमा करा देना है और आपको एक रसीद प्राप्त होगी उसको सुरक्षित रखना है।
UP Bijli Bill Mafi Yojana ऑफलाइन आवेदन
- किसान नजदीकी बिजली घर में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
2. सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म को जमा करादे और रसीद को प्राप्त करले।
3. ऐसे आप योजना में आवेदन कर सकते है और लाभ उठा सकते है।
FAQ About UP Bijli Bill Mafi Yojana
- What is UP electricity bill waiver scheme?
Answer – यह योजना किसानो को मुफ्त बिजली और बकाया बिल से राहत प्रदान करती है। जिसे किसानो को आर्थिक सहायता मिलेगी।
2. Who can avail of the benefit of the UP Electricity Bill Waiver Scheme?
Answer – उत्तर प्रदेश के वो किसान ,जिनके पास निजी नलकूप है और जो केवल खेती कार्यों के लिए उपयोग करता है।
3. What is the last date for UP electricity bill waiver scheme registration?
Answer – योजना के लिए रेगिस्ट्रशन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है।
4. How to apply for the UP Electricity Bill Waiver Scheme?
Answer – ऑनलाइन और नजदीकी बिजली घर में जाकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है।
—————————————————————————————————————————————-